प्रतिवर्ष अग्रकुल महाराज श्री अग्रसेन जी की जयंती का महोत्सव बड़े धूमधाम से आयोजित किया जाता है जयंती के लगभग 1 माह पहले से ही संबंधित तैयारियों और विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसा क्रिकेट, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज, ट्रेजर हैंड, मेहंदी, खाना खजाना, पूजा थाली, चित्रकला, अंताक्षरी, प्रश्न मंच वगैरा शुरू हो जाते हैं। जयंती के दिन सभी शाखाएं अपने-अपने क्षेत्र में महाराजा श्री अग्रसेन जी की पूजा अर्चना के बाद शोभायात्रा के रूप में कार्यक्रम स्थल पर एकत्रित होती है। जलपान की व्यवस्था के तुरंत बाद मुख्य सभागृह में एक सभा का आयोजन होता है। जयंती उत्सव के अवसर पर कोई भी विशिष्ट व्यक्ति, मुख्य अतिथि तथा उद्घाटन करता अग्रवाल समुदाय के ही लोग होते हैं। अलग-अलग क्षेत्रों से विशिष्ट सजातीय बंधुओं का सम्मान, अग्रमंजूषा के जयंती विशेशाक का विमोचन, पुरस्कार वितरण, विकलांगों को कृत्रिम अंग प्रदान करने, रक्तदान शिविर जैसे कार्य, श्रृंखलाओं के पश्चात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से परिपूर्ण इस महोत्सव में सामूहिक भोज की भी व्यवस्था होती है। कई व्यवसायिक व सामाजिक स्टॉलों से सजा यह कार्यक्रम एक मेले के रूप में नजर आता है। अधिकांश जयंती महोत्सव में करीब 10000 सदस्य एवं परिवार के पुरुष महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित होते हैं।